(Instrumental synchronized with original film video)
During last few years, I have published many Valentine posts on my websites, and some on youtube. This computer art with music has been the most popular on website, so I decided to put on youtube. The post is not only getting good hits during Valentines Day time, but throughout the year.The instrumental music is based on the my original composition AasopalavNi Dale. I have put many computer art pictures on my websites. This is the best
चोरी चोरी फिल्म का यह गाना, प्रेमगीतों में आज तक के सर्वश्रेष्ठ. संगीतकार शंकर-जयकिसन की दो और प्रेमगीत की रचनाओं का वाद्यसंगीत मैंने इस के पहले ब्लॉग पर प्रकाशित किये हैं.: Baharon Phool Barsao बहारों फूल बरसाओ and Aawaz DeKe hamen Tum bulao आवाझ दे के हमें तुम बुलाओ . यह गाने भी इतने ही रोमान्टिक है. प्यार के दर्द को संगीत से जुडने में शंकर-जयकिसन कि तुलना किसी से नहीं हो सकती है. लता मंगेशकर और मन्ना डे ने बहुत ही भावात्मक तौर से गाये हैं. ओर्केस्ट्रा भी ऐसी ही रोमान्टिक है.
जब मैं ऐसे असाधारण प्रेमगीत सुनता हूं, तो मैं इन प्रेमगीतों के प्रेम में तरबतर हो जाता हूं. इसी अवस्था में मैंने इस गीत के बाद्यसंगीत का सर्जन किया है. अच्छा वाद्यसंगीत बनाने के लिये अच्छा वाजिंत्र, बजाने की कुशलता, भाव के अनुरूप वाद्यों की पसंदगी, और ओर्क्रेस्ट्रा का निर्माण, यह सब आवश्यक है. आप अब तो जान गये हो, कि अगर मुझे वाजित्र गीत के भाव के अनुरूप न सुनाई दे, तो मेरे सिन्थेसाइझर पर नये वाजिंत्र बना लेता हूं. एसे ही कुछ वाजिंत्र आप सुनोगे.
Copyrights and All Rights
for all creations and material published under the names Ghanshyam Thakkar and Oasis Thacker belong to Oasis Thacker.
Publications of other creators and publishers will belong to them. If these parties like to remove their posts, please notify by email immediately.
You must be logged in to post a comment.